जमशेदपुर।विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत हिंद कुष्ठ आश्रम में शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. राजीव लोचन महतो उपस्थित थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई से ही भरपाई हो पाई है। लेकिन यह भी सच है कि मोबाइल के प्रयोग से छात्रों के व्यवहार में बदलाव आया है। बच्चे घरवालों से दूर होते जा रहे हैं। वहीं, मनोचिकित्सक डॉ. दीपक कुमार गिरि ने मानसिक रोग की परेशानी बताई। उन्होंने कहा मानसिक रोग की चपेट में बच्चे भी आ रहे है। बच्चों में पढाई का तनाव, अच्छा नंबर लाने का तनाव, अच्छी स्कूलों में दाखिले का तनाव एवं भविष्य को लेकर तनाव से स्वास्थ्य बिगड़ता है। अवसाद के कारण ही आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। इससे किसी के व्यवहार में अचानक बदलाव हो रहा है तो सजग हो जाना चाहिए। डॉ. गिरि द्वारा आश्रम में संचालित आंगनबाड़ी स्कूल के बच्चों का मूल्यांकन किया गया। इससे तीन चार बच्चों में मेन्टल रिटार्डनेश, डिमेंशिया आदि लक्षण मिला। इस दौरान आश्रम में बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार जगन्नाथ गणित, द्वितीय पुरस्कार अनिता कुमारी, तृतीय पुरस्कार अनंंद कुमार तथा सान्त्वना पुरस्कार अंबिका कुमारी, रमणी कुमारी तथा प्रियदर्शिनी कुमारी को दिया गया।