डॉ. ऋचा अंगिक AOMI इंडिया चैप्टर की लीड नेशनल टीम में शामिल

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: जमशेदपुर की प्रमुख मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. ऋचा अंगिक को एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल इम्प्लांटोलॉजिस्ट्स-इंडिया चैप्टर की लीड नेशनल टीम में शामिल किया गया है।

एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल इम्प्लांटोलॉजिस्ट्स (AOMI) का औपचारिक शुभारंभ विशाखापत्तनम में आयोजित एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स ऑफ इंडिया (AOMSI) के 49वें वार्षिक सम्मेलन के दौरान किया गया। इस पहल को भारतीय ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जो उन्नत इम्प्लांटोलॉजी, नवाचार और मरीजों की बेहतर देखभाल पर बढ़ते फोकस को दर्शाती है।

डॉ. अंगिक ने इस सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी की। यह सम्मेलन वैश्विक स्तर के विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और चिकित्सकों को एक मंच पर लाने वाला एक सशक्त अकादमिक मंच साबित हुआ, जहां नवीनतम शोध, प्रगति, ज्ञान-विनिमय और सहयोगात्मक पहलों पर विस्तृत चर्चा हुई।

शैक्षणिक सत्रों के साथ-साथ सम्मेलन में चिकित्सा पेशेवरों के स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व पर भी जोर दिया गया। इसी क्रम में आयोजित वॉकाथॉन ने यह संदेश दिया कि डॉक्टरों को अपनी व्यावसायिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ स्वयं की फिटनेस को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। इस वॉकाथॉन में विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. बागची, पुलिस आयुक्त, विशाखापत्तनम उपस्थित रहे और सम्मेलन में भाग ले रहे चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस पहल ने चिकित्सा समुदाय के बीच संतुलित पेशेवर विकास और व्यक्तिगत कल्याण के महत्व को सशक्त रूप से रेखांकित किया।

Share This Article