Bihar: बिहार में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 3 बजे से लोग वेबसाइट पर देख सकेंगे अपना नाम

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव का लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के बाद शुक्रवार को चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दिया है।इस ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। मतदाताओं और राजनीतिक दलों अगले एक माह तक सूची में सुधार के लिए दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

यहां देख सकते हैं मतदाता सूची

आयोग की ओर सभी 90 हजार बूथों पर मतदाता सूची घोषित की जाएगी। यह सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) आदेश के पैरा 7(4) (पृष्ठ 3) के अनुसार प्रकाशित की जा रही है। मतदाता सूची ऑनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर उपलब्ध रहेगी।साथ ही https://electoralsearch.eci.gov.in एवं https://electoralsearch.eci.gov.in/pollingstation सर्च कर सकते हैं।

राजनीतिक दलों को दी गई ड्राफ्ट मतदाता सूची

चुनाव आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आज, 1 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे, बिहार के सभी 38 जिला पदाधिकारियों द्वारा राज्य की 243 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 90,817 मतदान केंद्रों की ड्राफ्ट मतदाता सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा की गई।चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें ताकि अंतिम सूची पूरी तरह से सही हो और कोई भी योग्य मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

नाम कट गया हो तो ना लें टेंशन

अगर किसी वोटर का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है या गलत तरीके से हटा दिया गया है तो वे आज यानी 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस दौरान, कोई भी पात्र मतदाता जिसका नाम छूट गया हो, या किसी अपात्र मतदाता का नाम हटाना हो, या किसी प्रविष्टि में कोई सुधार कराना हो, तो वह अपना दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है।

विशेष शिविर कल से

दो अगस्त से हर दिन (सोमवार से रविवार) राज्य के सभी प्रखंड कार्यालयों एवं नगर निकायों के (नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम) क्षेत्रों में कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। कोई भी मतदाता इस अवधि में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक यहां दावा-आपत्ति का आवेदन दे सकता है।

Share This Article