मिरर मीडिया : आधी रात को ईरान के पांच इलाकों में एक के बाद एक धमाका हुआ। सूत्रों के मुताबिक आधी रात को ईरान में ड्रोन से हमला किया गया है। कहा जा रहा है कि ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम के बीच इजरायल ने हमला किया है। पांच इलाकों में हुए हमलों के बाद ईरान में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है।
इस धमाके के बाद ईरान-इजरायल में युद्ध की आशंका बढ़ गई है। वहीं, ईरान के इस्फहान प्रांत में रक्षा मंत्रालय के आयुध डिपो में भी विस्फोट की खबर है।
हमले के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादी संगठनों पर हमला करने का फैसला किया है। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमारी प्रतिक्रिया मजबूत, तेज और सटीक होगी। उन्होंने कहा कि जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहेगा, उसे हम नुकसान पहुंचाएंगे।