मिरर मीडिया : लगातार हो रही भीषण गर्मी के बाद शनिवार को मौसम ने अपना रुख बदला। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और शाम होते गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने लगी और हल्की बूंदाबांदी हुई। इतने दिनों कि चिलचिलाती गर्मी के बाद शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली। दिन भर बादल छाए रहने की वजह से लोगों को दोपहर में चलने वाली गर्म हवाओं से राहत मिला। वही इस दौरान तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। अगामी दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखी जा सकती है। जिस वजह से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
बता दे कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने के कारण मई के पहले हफ्ते में बारिश होने की संभावना राज्य में बनी हुई है। मार्च और अप्रैल में तपती गर्मी के बाद मई में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।