परसुडीह में मेडिकल दुकान संचालक के घर उत्पात, नशे में धुत युवकों ने की तोड़फोड़ और धमकी

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा स्थित सिदो-कान्हू मैदान के पास देर रात अभिषेक मेडिकल दुकान के संचालक राज किशोर के घर के बाहर तीन नशेड़ी युवकों ने जमकर हंगामा किया।

घायल साथी के इलाज का दबाव

आधी रात करीब बाइक से पहुंचे नशे की हालत में युवकों ने राज किशोर पर अपने घायल साथी का तत्काल इलाज करने का दबाव बनाया। मेडिकल दुकान रात में बंद होने के कारण राज किशोर ने उन्हें सुबह आने की सलाह दी, जिस पर युवक बिफर उठे।

अभद्र भाषा और धमकी

गुस्साए युवकों ने घर के बाहर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और गेट पर लगी प्लास्टिक शीट को तोड़ डाला। उन्होंने राज किशोर को धमकी देते हुए कहा कि ‘बाहर निकले तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।’ करीब 15 मिनट तक उत्पात मचाने के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही गश्ती टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में युवकों का उपद्रव कैद हो गया है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक बढ़ने की शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है।

Share This Article