HomeUncategorizedकरीम सिटी कॉलेज के इतिहास विभाग में आयोजित की डी.एस.ई.-4 की परीक्षा

करीम सिटी कॉलेज के इतिहास विभाग में आयोजित की डी.एस.ई.-4 की परीक्षा

जमशेडपुर। करीम सिटी कॉलेज के इतिहास विभाग में सेमेस्टर-6 के छात्र-छात्राओं की प्रोजेक्ट जांच तथा साक्षात्कार आयोजित हुआ जिसमें वाह्य परीक्षक के रूप में डॉ. अरविंद कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग, टाटा कॉलेज, चाईबासा उपस्थित हुए और कार्यक्रम को संचालित किया। आंतरिक परीक्षक के रूप में डॉक्टर इंद्रसेन सिंह, डॉक्टर कौसर तसनीम तथा डॉ एस.एन. सिंह की महती भूमिका रही। परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोगों ने अपने जीवन का जो लक्ष्य तय किया है उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है। मेरी इच्छा है कि उसके लिए परिश्रम करें तथा अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें। परीक्षा के उपरांत सभी विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों की सामूहिक फोटोग्राफी हुई जिसमें प्राचार्य मोहम्मद रियाज डॉ.अरविंद कुमार सिंह, डॉक्टर इंद्रसेन सिंह, डॉक्टर बी. एन. त्रिपाठी, डॉक्टर फिरोज इब्राहिमी. डॉ. कौसर तसनीम, डॉ. एस.एन.सिंह तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Most Popular