डिजिटल डेस्क ब्यूरो धनबाद: गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, चिकित्सकों एवं कर्मियों को उपायुक्त वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी तथा अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक द्वारा सम्मानित किया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डीएसपी ट्रैफिक राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी जोगता दीपक कुमार,अजीत कुमार सिंह, बरवाअड्डा थाना के कन्हैयालाल मंडल सम्मानित किए गए।