दुमका/पाकुड़। अमड़ापाड़ा कोल साइडिंग से दुमका और पाकुड़ के बीच संचालित कोयला वाहनों पर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) की सख्ती देखने को मिली। डीटीओ संजय पीएम कुजुर के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने सड़क पर अवैध पार्किंग, तिरपाल से कोयला नहीं ढकने और अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की।
इस दौरान 7 कोयला वाहनों पर कुल 51,301 रुपये का जुर्माना वसूला गया। विभाग की कार्रवाई से कोल परिवहन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।
डीटीओ ने वाहन चालकों को कड़ी हिदायत दी कि सड़क पर कहीं भी गाड़ी खड़ी न करें। कोयला ढुलाई के दौरान तिरपाल का अनिवार्य रूप से उपयोग करें ताकि कोयले का उड़ना और सड़कों पर गिरना रोका जा सके।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वाहन परिचालन के दौरान वैध ड्राइविंग लाइसेंस, ऑथराइजेशन, फिट नंबर प्लेट और वाहन से संबंधित सभी कागजात पूरे रखें, अन्यथा आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।