साहिबगंज (झारखंड): जिले में अपराध की घटनाओं में लगातार इज़ाफा देखा जा रहा है, जिससे आम नागरिकों में डर का माहौल है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। बीते 22 मई की शाम को जिले के तालझारी और राधानगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं ने सनसनी फैला दी।
पहली घटना शाम करीब 6 बजे तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में घटी, जहाँ नकाबपोश अपराधियों ने पांचू मंडल नामक व्यक्ति को गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गाँव में दहशत का माहौल है।
वहीं दूसरी वारदात रात करीब 10:45 बजे राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर गाँव में सामने आई, जहाँ कृष्णा घोष को अपराधियों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल कृष्णा घोष को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए मालदा हायर सेंटर रेफर किया गया है।
इन दोनों घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन की खुफिया तंत्र की विफलता एक बार फिर सामने आ गई है।
स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।