दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में ब्लॉक लिए जाने के कारण इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा
इन ट्रेनों के मार्ग में किया जाएगा परिवर्तन
1. दिनांक 28.07.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 18628/ 18627 रांची- हावड़ा- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस कोटशिला- पुरुलिया- चाण्डिल- टाटा- खड़गपुर के रास्ते चलायी जाएगी।
आंशिक समापन/ आंशिक प्रारंभ वाली ट्रेनें-
1. दिनांक 26.07.24 और 28.07.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 18024 गोमो- खड़गपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन चंद्रकोणा रोड स्टेशन पर किया जाएगा।
2. दिनांक 26.07.24 और 28.07.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 18023 खड़गपुर- गोमो एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चंद्रकोणा रोड स्टेशन से किया जाएगा।