दक्षिण पूर्व रेलवे: शालीमार स्टेशन पर विकास कार्यो के चलते कई ट्रेनें रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने शालीमार स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो के कारण नवंबर महीने में कई ट्रेनों को रद्द करने और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला लिया है। इससे टाटा नगर से होते हुए हावड़ा, राउरकेला, बिलासपुर, नागपुर और मुंबई की ओर यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

इन तिथियों पर रद्द रहेंगी ये महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें
शालीमार स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग और अन्य इंजीनियरिंग कार्यों के चलते, कुछ प्रमुख ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है।

18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) – शालीमार एक्सप्रेस 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22 और 23 नवंबर को रद्द रहेंगी।

18030 शालीमार – लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) एक्सप्रेस : 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20 और 21 नवंबर को कैंसल रहेगी।

12151 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) – शालीमार एक्सप्रेस: 12, 13, 19 नवंबर को नहीं चलेगी।

12152 शालीमार – लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) एक्सप्रेस: 14, 15, 21 नवंबर को रद्द रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें (शालीमार से पहले समाप्त होंगी)
चार महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें शालीमार तक नहीं जाएंगी, बल्कि उन्हें सांतरागाछी (Santragachi – SRC) स्टेशन पर ही समाप्त कर दिया जाएगा।

12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) – शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 18 नवंबर को सांतरागाछी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 12102 शालीमार – लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 20 नवंबर को सांतरागाछी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी (शालीमार के बजाय सांतरागाछी से चलेगी)। 12905 पोरबंदर – शालीमार एक्सप्रेस 19 नवंबर को सांतरागाछी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 21 नवंबर को सांतरागाछी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें। जिन यात्रियों ने पहले से इन ट्रेनों में टिकट बुक करा रखे हैं, उन्हें परेशानी हो सकती है, जिसके लिए रेलवे ने सर्कुलर जारी किया है।

Share This Article