विसर्जन को लेकर झरिया, धनबाद एवं गोविंदपुर डिवीज़न में संध्या 4 से रात्रि के 10 बजे तक बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

mirrormedia
4 Min Read

मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार माँ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर आज संध्या 4 बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक विसर्जन मार्ग वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

[su_box title=”झरिया डिवीज़न के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति:-” box_color=”#d70609″ title_color=”#1d0f19″][/su_box]

*1* पोदारपारा 1 नंबर लाइन

*2* बाजार फीडर 2 नंबर लाइन

*3* सिंदरी 33 केवी फीडर

*4* एफसीआई नंबर 9 &35

*5* बलियापुर फीडर

*6* घरबार फीडर

*7* भागा फीडर

*8* जेडव्लूबी फीडर

वहीं विसर्जन को लेकर गोविंदपुर डिवीज़न में भी संध्या 4 से रात्रि के 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

गोविंदपुर डिवीज़न के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति:-

*1* 11 केवी छाताबाद फीडर

*2* 11 केवी सहरपुरा फीडर

*3* 11 केवी पोखरिया फीडर

*4* 11 केवी महराजगंज फीडर

*5* 11 केवी हरिहरपुर फीडर

*6* 33 केवी खरकाबाद फीडर

*7* 11 केवी टुंडी फीडर

*8* 11 केवी बाज़ा फीडर

*9* 11 केवी गोविंदपुर- 1 फीडर

*10* 11 केवी धनबाद 1&2

*11* 11 केवी कांड्रा 1&2

*12* 11 केवी कांड्रा इंडस्ट्री फीडर

*13* 11 केवी खरणी फीडर

जबकि धनबाद डिवीज़न में भी विसर्जन को लेकर भी संध्या 4 से रात्रि के 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

बता दें कि उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार माँ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर आज संध्या 4 बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक विसर्जन मार्ग वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

धनबाद डिवीज़न के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति:-

*1.* 11 केवी शंकर नगर फीडर (संध्या 5 से रात्रि 10)

*2* 11 केवी सरायढेला फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

*3* 11 केवी बैंकमोड़ फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

*4* 11 केवी लोकल गोधर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

*5* 11 केवी बरमसिया फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

*6* 11 केवी हीरापुर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

*7* 11 केवी सीएमआरएस फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

*8* 11 केवी दामोदरपुर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

*9* 11 केवी कोलकुसमा फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

*10* 11 केवी मुरली नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

*11* 11 केवी कार्मिक नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

*12* 11 केवी सहयोगी नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)

*13* 11 केवी न्यू कार्मिक नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

*14* 11 केवी कुसुम विहार फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

*15* 11 केवी सुबाला हाइलैंड फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)

*16* 11 केवी पुटकी फीडर (संध्या 3 से रात्रि 10)

*17* 11 केवी हॉस्पिटल फीडर

*18* 11 केवी मेमको फीडर

*19* 11 केवी हाउसिंग फीडर

*20* 11 केवी पॉलिटेक्निक फीडर

*21* 11 केवी सिटी सेंटर फीडर

*22* 11 केवीगोल्फ ग्राउंड फीडर

*23* 11 केवी सर्किल फीडर

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *