मिरर मीडिया : नगरपालिका अधिसूचित क्षेत्रों में लंबे समय से सर्वे (सर्वेक्षण) नहीं होने की वजह से जमीन मालिकों को दाख़िल-खारिज के बाद भी रसीद कटवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता की इस समस्या को लेकर बुधवार को भाजपा नेता मुकेश पांडे ने जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभाकर कुमार सिंह से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा। सौपें गए ज्ञापन में उन्होंने जिला बंदोबस्त पदाधिकारी को बताया कि धनबाद, निरसा, झरिया, बलियापुर, बाघमारा के कई क्षेत्रों में लंबे समय से सर्वेक्षण नहीं हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को जमीन का रसीद कटवाने के लिए अंचल कार्यालय से जमाबंदी का प्रमाण पत्र लेना पड़ता है।

जिस कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिला बंदोबस्त पदाधिकारी से जल्द-से-जल्द इन सभी क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य करवाने का आग्रह किया। वहीं प्रतिनिधिमंडल को जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड सरकार, रांची के सचिव को पत्र भेजा है। विभाग का आदेश प्राप्त होने के बाद जल्द ही सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में विकास साव, सुरेश प्रसाद, इंदर सिंह, फागू चौधरी, सुनील पांडे, मिथिलेश राम के साथ अन्य मौजूद थे।