मिरर मीडिया : धनबाद के केंदुआडीह गोधर 6 नंबर के पास लगातार गैस रिसाव से लोग दहशत में है। इससे गोधर 6 नंबर और गोधर 3 नंबर के लोग परेशान है। वहीं सूचना के बाद BCCL की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और उक्त स्थान का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार रेसक्यू टीम ने रिसाव के जगह को बालू से भराई कर गैस रिसाव को बंद किया। इसके साथ ही गैस के सैंपल को जांच के लिए भेजा है।
बता दें कि 2 साल पहले भी इसी तरह से गैस रिसाव हुआ था। जिसके बाद BCCL की रेस्क्यू टीम ने गैस रिसाव को बंद किया था। वहीं फिर से गैस रिसाव शुरू हो गया है।
बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उक्त स्थल पर छेड़छाड़ की गई जिसके कारण फिर से गैस रिसाव होने लगा। वहीं सूत्रों कि माने तो गैस सैंपल के अनुसार यहाँ CO गैस की अधिक मात्रा है।