जमशेडपुर।जमशेदपुर: जिले में मकर संक्रांति पर्व को लेकर कस्बों के बाजारों में दुकानें सजने के साथ ही चहल-पहल बढ़ने लगी है। महंगाई के बावजूद लोग सामानों की खरीदारी में लग गए हैं। सजी दुकानों पर पहुंचकर लोग तिलकुट से लेकर लाई, गुड़, तिल, चूड़ा तथा उड़द दाल की खरीदारी करते दिख रहे हैं। हालांकि इस त्योहार पर महंगाई की मार भी दिख रही है। मकर सक्रांति में उपयोग होने वाले सभी सामान की कीमत पिछले साल की अपेक्षा बढ़ गई है। महंगाई के साथ-साथ इस बार कोरोना भी एक बार फिर बढ़ गया है मगर मकर संक्रांति में लोग कोरोना को भूल चुके हैं। सरकारी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए लोग बाजार में बिना मास्क के घूम रहे हैं। वही एक और जहां कोरोना ने लोगों के नाक में दम कर रखा है तो वहीं दूसरी ओर तिलकुट बनाने वाले कारीगर स्वच्छता के साथ साथ कोरोना गाइडलाइंस को ताक पर रखकर तिलकुट बना रहे है। कारीगर बिना मास्क के बीच बाजार में तिलकुट बना रहे हैं जिससे प्रसाद रूप तिलकुट से भी कोरोना फैलने का खतरा बढ़ जा रहा है। जिला प्रशासन को इसको एक बार जरूर ध्यान देने की आवश्यकता है।

