डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को संचालित करने वाली एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेज ने 11 जुलाई से जलापूर्ति बंद करने की चेतावनी दी है। एजेंसी का आरोप है कि उन्हें बकाया 2.50 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। इस चेतावनी के बाद ग्राम जल और स्वच्छता समिति हरकत में आ गई है, और स्थिति से निपटने के लिए 4 जुलाई को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में एक आपात बैठक बुलाई गई है। इस महत्वपूर्ण बैठक में 21 पंचायतों के मुखिया, जलसहिया, जेमिनी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार और पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारी शामिल होंगे ताकि इस मुद्दे का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
फिलहाल सभी पंचायतों में जलसहियाओं द्वारा उपभोक्ताओं से जल शुल्क की वसूली की जा रही है, इसके बावजूद जलापूर्ति बंद होने की चेतावनी ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। उनका कहना है कि जब वे नियमित रूप से शुल्क का भुगतान कर रहे हैं, तो फिर जलापूर्ति बाधित क्यों होनी चाहिए? इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, जिला प्रशासन और संबंधित विभाग पर समय रहते कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है, ताकि 21 पंचायतों की लगभग 1.5 लाख आबादी को पानी के संकट का सामना न करना पड़े।