HomeRailwayTrainRailway News - ब्लॉक के कारण हटिया- बर्दवान रहेगी रद्द : धनबाद-...

Railway News – ब्लॉक के कारण हटिया- बर्दवान रहेगी रद्द : धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल पुनर्निर्धारित एवं ये ट्रेन के मार्ग में किया गया परिवर्तन

दक्षिण पूर्व रेलवे में रांची मंडल के मुरी-हटिया एवं मुरी- कोटशिला खंडो में ब्लॉक लिया जाएगा जिस कारण ट्रेनों का रद्दीकरण, पुनर्निर्धारण एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के मुरी-हटिया एवं मुरी- कोटशिला खंडो में ब्लॉक लिया जाएगा जिस कारण ट्रेनों का रद्दीकरण, पुनर्निर्धारण एवं मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।

जिसका विवरण इस प्रकार है-

रद्द की जाने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 13504/ 13503 हटिया- बर्दवान- हटिया मेमू एक्सप्रेस दिनांक 29 जून, 1 जुलाई 3 जुलाई, 6जुलाई, 8 जुलाई,  10 जुलाई 11 जुलाई, 13 जुलाई , 15 जुलाई और 18 जुलाई को नहीं चलेगी।

वहीं धनबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 02831 धनबाद- भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से 30 मिनट पुनर्निर्धारित कर दिनांक 29 जून, 1 जुलाई , 11 जुलाई, 13 जुलाई, 15 जुलाई और 18 जुलाई को चलायी जायगी।

आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार टर्मिनल- हटिया एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया जाएगा। यह ट्रेन बरकाकाना- मेसरा- टाटीसिल्वे के रास्ते दिनांक 28 जून , 10 जुलाई , 12 जुलाई और 17 जुलाई को चलायी जाएगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular