कड़ाके की ठंड और शीतलहर चरम पर: कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद व उच्च कक्षाओं के समय में बदलाव की मांग, बिहार अभिभावक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

KK Sagar
2 Min Read

जमुई : राज्य भर में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए बिहार अभिभावक महासंघ ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। महासंघ ने बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए विद्यालय संचालन में तत्काल राहत देने की मांग की है।

डीएम और डीईओ को सौंपा गया ज्ञापन

बिहार अभिभावक महासंघ की जमुई जिला सचिव साधना कुमारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मनीष केशरी, सदस्य रवि कुमार एवं हरिकिशोर मंडल भी उपस्थित रहे। ज्ञापन के माध्यम से जिला पदाधिकारी (DM) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) से आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई।

कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद करने की मांग

महासंघ ने अपने ज्ञापन में कहा है कि अत्यधिक ठंड के कारण विशेष रूप से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। सुबह के समय तापमान अत्यंत कम होने से बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार एवं अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में इन कक्षाओं के लिए विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद किया जाना आवश्यक है।

कक्षा 9 से ऊपर के लिए समय में बदलाव का सुझाव

महासंघ ने सुझाव दिया है कि कक्षा 9 एवं उससे ऊपर के छात्रों के लिए विद्यालय संचालन का समय सुबह के बजाय 10:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाए, ताकि छात्रों को ठंड से होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके।

बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि : महासंघ

बिहार अभिभावक महासंघ ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है। यदि समय रहते उचित निर्णय नहीं लिया गया तो ठंड के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

प्रशासन से शीघ्र आदेश जारी करने की अपील

महासंघ ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग से अपील की है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र आदेश जारी कर बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....