जमशेदपुर : सैरात बाजार की दुकानों के बढे़ हुए किराए को स्थगित किए जाने से दुकानदारों में खुशी की लहर है। बता दें कि जमशेदपुर अक्षेस ने विगत माह शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बसे सैरात बाजार की दुकानों का भाड़ा काफी बढ़ाकर वसूली के लिए बिल भेजा था। बढ़ा भाड़ा देने में तमाम दुकानदारों ने अपनी असमर्थता जताई थी। जिसके बाद दुकानदारों ने प्रदर्शन और आंदोलन किया। लेकिन जिले की उपायुक्त ने फिलहाल बढे़ हुए भाड़े पर रोक लगाई है और इसकी जांच के लिए एक जांच कमिटी का गठन किया है जो सभी दुकानों के क्षेत्रफल की जांच करेगी। उसके बाद उसके आधार पर नया भाड़ा तय किया जायेगा। सैरात बाजार की दुकानों के बढे़ हुए किराए पर फिलहाल स्टे लगने से दुकानदारों ने राहत की सांस ली है और इसके लिए जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन के बैनर तले शहर के अलग-अलग बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने सैरात की दुकानों के किराये में इजाफे पर फिलहाल रोक लगाने के लिए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को धन्यवाद दिया। रैली निकालकर सभी दुकानदार जिला मुख्यालय पहुचे जहां सभी ने जिले के उपायुक्त का आभार जताया।