मिरर मीडिया : सरकारी स्कूलों में बच्चों के ड्रॉपआउट मामले पर सरकार गंभीर है और प्रखंड स्तर पर जागरुक करने और बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को एक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अंचल अधिकारी प्रशांत लायक प्रखंड प्रमुख आरती देवी शिक्षा विभाग के बीईओ सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
बच्चों की ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति कराने पर चर्चा की गई पूरे मामले पर जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी प्रशांत लायक ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो रही है इसी को लेकर 1 महीने तक अभियान चलाया जा रहा है इसमें घर घर जाकर प्रखंड स्तर पर जागरूक करते हुए बच्चों को स्कूल भेजने की कवायद की जाएगी।
वही बीईओ ने बताया कि धनबाद में 176 बच्चे ड्रॉपआउट हैं सभी को स्कूल भेजने से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
जबकि उपस्थित शिक्षक ने बताया कि सबसे पहले सरकार को बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देना होगा शिक्षक की कमी की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं जब शिक्षक अनुपात के अनुसार स्कूलों में होंगे तब बच्चे भी स्कूल आएंगे।