HomeUncategorizedबर्मामाइंस में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी, धारदार हथियार...

बर्मामाइंस में अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी, धारदार हथियार से ज़ख्म के निशान, हत्या की आशंका

जमशेदपुर : बर्मामाइंस हरिजन बस्ती पुराना काली मंदिर के समीप एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृत की पहचान चंडी उर्फ़ रंजीत के रूप में की गयी।धारदार हथियार से मारकर हत्या की आंशका जताई जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पेशे से कानवाई चालक था और वह मनीफिट का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके घरवालों दे दी है। पुलिस के मुताबिक मरने वाले के सिर पर धारदार हथियार से जख्म के निशान पाए गए हैं। इससे उसकी हत्या की आशंका है। मामले की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या किसने की और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे।

Most Popular