डालसा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से कोरोना पीड़ितों को मिलेगी आवश्यक सुविधाएं : किया गया वार रूम का गठन जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

mirrormedia
3 Min Read

धनबाद कोर्ट में शुरू हुआ वार रूम : जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर : फौरन मिलेगी मदद

मिरर मीडिया धनबाद : डालसा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से कोरोना पीड़ितों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु एक वार रूम का गठन किया गया। आपको बता दें कि कोरोना से पीड़ित लोगों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े सही समय पर उन्हें जरूरी चिकित्सकीय परामर्श और आवश्यक दवा उपलब्ध हो सके इसके लिए डालसा जिला प्रशासन के साथ मिल कर लोगों की मुश्किलें आसान करेगा। उक्त बातें मंगलवार को धनबाद के  जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा राम शर्मा ने वार रूम के उद्घाटन के मौके पर कहा ‌।

इस बाबत उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर धनबाद में विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) ने एक वार रूम का गठन किया  है। इसमें जिले के सिविल सर्जन द्वारा नामित डॉक्टर, पैरा लीगल वॉलेंटियर , रिटेनर अधिवक्ता  और पैरामेडिकल स्टाफ आवश्यक दवाओं और ऑक्सीमीटर के साथ मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि वार रूम में उपलब्ध चिकित्सक टेलीमेडिसिन सर्विस देंगे और दवा लिखेंगे। डीएलएसए जरूरतमंदों को प्रशासन के सहयोग से दवा उपलब्ध कराएगा।

कोविड से संक्रमित गंभीर मरीजों को बेड, ऑक्सीजन, दवा आदि उपलब्ध कराने में भी वार रूम जिला प्रशासन के सहयोग से  मरीजों की सहायता करेगा ।इसके लिए वार रूम का नंबर भी जारी किया गया है। वार रूम सुबह 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक कार्य करेगा। प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश निताशा बारला ने बताया कि वार रूम  जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड संक्रमित व्यक्तियों को अधिक-से-अधिक सहायता और सुविधा मुहैया कराएगा। इन  नंबरों  8674929929, 8271271165 पर फोन कर जरूरतमंद वार रूम से दवाएं और सहायता  प्राप्त कर सकेंगें। वार रूम से डॉक्टर परामर्श के साथ दवाओं की सूची भी भेजेंगे।

क्विक रिस्पांस टीम में डॉक्टर हरि नारायण प्रसाद सिंह,पैरा मेडिकल स्टाफ , पीएलवी राजेश कुमार सिंह, अजीत कुमार दास , अरविंद प्रसाद, व राजेश कुमार जरूरतमंदों को सेवा देंगे। उन्होंने बताया कि दवा खरीदने में जो लोग सक्षम नहीं होंगे, उन्हें विधिक सेवा प्राधिकार जिला प्रशासन के सहयोग से मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराएगा। अत्यधिक संक्रमित व्यक्ति को जिला अस्पतालों में कोविड-19 सेंटर में आइसोलेशन सेंटर में जहां भी आवश्यक होगा उन्हें भर्ती कराने काम भी जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *