डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: चक्रधरपुर रेल मंडल के कुनकी-मणिकुल रेलखंड में होने वाले मेगा ब्लॉक के कारण अप्रैल और मई महीने में कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान कुछ ट्रेनों को रद्द किया जाएगा जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त या प्रारंभ किया जाएगा।
रेलवे के अनुसार, दिनांक 06 अप्रैल, 13 अप्रैल, 20 अप्रैल एवं 27 अप्रैल 2025 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 58023/58024 टाटा–बरकाकाना–टाटा पैसेंजर ट्रेन को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। वहीं, गाड़ी संख्या 13301 धनबाद–टाटा सुवर्णरेखा एक्सप्रेस को 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 24 अप्रैल और 01 मई 2025 को आंशिक रूप से समाप्त करते हुए आद्रा स्टेशन तक चलाया जाएगा। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 13302 टाटा–धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस को इन्हीं तारीखों में आद्रा स्टेशन से प्रारंभ किया जाएगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।