जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड में बनकुचिया ग्राम के माझी टोला में आबादी के बीच एक पेड़ में आग लगे जाने की सूचना पर प्रखंड प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए बड़ी घटना को होने से टाल दिया गया। अंचलाधिकारी को आग लगने की सूचना मिलने पर वे तत्काल कमलपुर थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे। जिस पेड़ में आग लगी थी उसके चारों तरफ कई घर थे। आग के फैलने पर जान माल की क्षति हो सकती थी। पेड़ के पास में ही बिजली का 440 वोल्ट का तार भी गुजरा हुआ है। आग लगने के बाद भी उस तार में बिजली का प्रवाह हो रहा था, जिससे और गम्भीर क्षति हो सकती थी। तत्काल सीओ द्वारा बिजली विभाग के अभियंता को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई व उस क्षेत्र की बिजली बंद कराई गई। साथ ही जमशेदपुर में अग्निशमन विभाग से संपर्क कर अग्निशमन वाहन बुलाया गया। राहत बचाव कार्य को चलाते हुए आग पर काबू पाया गया। पटमदा सीओ ने कहा कि पुलिस बल, अग्निशमन विभाग व स्थानीय लोगों के सहयोग से चलाये गए राहत बचाव कार्य में किसी भी तरह से जान माल की क्षति नहीं हुई तथा बिना किसी नुकसान के आग पर काबू पाने में सफलता मिली।
प्रशासन की तत्परता से आग पर पाया गया काबू, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

Leave a comment