मिरर मीडिया : बुधवार सुबह भकूंप के झटके से हिमाचल प्रदेश की धरती डोलने लगी। आपको बता दें कि मंडी जिले में एक बार फिर से भूकंप के झटके से धरती डोली है। छह बजकर 7 मिनट पर यह भकूंप आया है। बीते सात दिन में दूसरी बार सूबे में 3 से ज्यादा रिक्टर स्कैल पर धरती डोली है। हालांकि, जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.4 रिक्टर स्कैल रही है। गौरतलब है कि भूकंप को लेकर हिमाचल का चंबा, मंडी और शिमला सबसे संवेदनशील माने जाते हैं। ये जोन चार और पांच में शामिल हैं।