मिरर मीडिया : झारखंड में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर मतदान 5 सितम्बर को होना है जिसे लेकर डुमरी उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है। वहीं 8 सितम्बर को वोटो की गिनती होनी है।
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है और तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए तैयारी पुख्ता कर ली है। सभी संवेदनशील बूथों पर फ़ोर्स की तैनाती की जाएगी।
गौरतलब है कि 5 सितंबर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। वहीं डुमरी उपचुनाव में JPP उम्मीदवार बैजनाथ महतो के नामांकन वापस लेने से NDA को बड़ी राहत मिली है ।
बता दें कि आजसू मुखिया सुदेश महतो ने NDA की जीत सुनिश्चित करने के लिए जप्प के उम्मीदवार बैजनाथ महतो को समझाया था जिसके बाद उन्होंने नामांकन वापस लेकर समर्थन देते हुए जीत के लिए एकजुट हुए।