बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले या दूसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग ने एसआईआर (SIR) के तहत मतदाता सूची का प्रकाशन पूरा कर लिया है और अब चुनावी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इस बार चुनाव दो या तीन चरणों में होंगे।
त्योहारों के बाद हो सकती है घोषणा
सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग धार्मिक त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा और दशहरा के बाद चुनाव की घोषणा कर सकता है। वहीं मतदान की तिथियां छठ पूजा के बाद तय की जा सकती है।
नवंबर में मतदान, 22 तक पूरी हो सकती है प्रक्रिया
खबर के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा मतदान नवंबर महीने में कराया जा सकता है और 15 से 20 नवंबर के बीच मतगणना हो सकती है। साथ ही,22 नवंबर की डेडलाइन से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जा सकती है।
दलों ने तेज की तैयारी
विधानसभा चुनाव की संभावनाओं के बीच राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है और रणनीति बनाई जा रही है।