जमशेदपुर।आज जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में एनएसएस की दोनों इकाई की ओर से एक वेबीनार का आयोजन किया गया। आज के इस वेबीनार के मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉक्टर गंगाधर पंडा थे उन्होंने अपने संबोधन में राष्ट्रीय युवा दिवस पर अपने वक्तव्य रखें उन्होंने विवेकानंद जी के बातों को पूरे विस्तार से बताया गुरु का अर्थ समझाएं और सभी वालंटियर को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी मालिक ने कुलपति महोदय का स्वागत करते हुए अपने विचारों को रखा। आज के इस वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर दारा सिंह गुप्ता कोऑर्डिनेटर एनएसएस सेल कोल्हान विश्वविद्यालय के थे। उन्होंने पुडुचेरी में राष्ट्रीय युवा महोत्सव के बारे में भी बताया ।आज और कल 2 दिन वहां पुडुचेरी में वर्चुअल मोड में राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाया जा रहा है जिसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र के लिए अपना सब कुछ दान करने के लिए कहा। राष्ट्र सर्वोपरि है विवेकानंद के बारे में उन्होंने कई बातें बताएं। दूसरे वक्ता के रूप में प्रोफेसर सुभाष चंद्र दास ने बताया कि इस करोना काल में अगर किसी को नुकसान सबसे ज्यादा हुआ है वह तो युवा वर्ग है ।उन्होंने कहा इस कोरोना काल में कईयों की नौकरी छूटी कई युवा बेरोजगार हुए कई अल्पायु में ही मौत के काल में समा गए उन्होंने युवाओं से ध्यान रखने की अपील की। वेबीनार का समापन महाविद्यालय के वरीय शिक्षक डॉ अशोक कुमार महापात्रा के संभाषण से हुई इन्होंने युवाओं को उनके कार्यों उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर पुष्पा लिंडा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार ने किया। उन्होंने सभी एनएसएस के स्वयंसेवकों से अपील की आप इस कोरोना महामारी में अपना ख्याल रखें अपने घर के बुजुर्गों का ख्याल रखें समाज में यदि कोई परिवार को रोना से पीड़ित है तो उनका देखभाल करें उनके लिए दवाइयां और जरूरत की वस्तु इनको लाकर दे ,और खुद को हमेशा मास्क लगाकर फिट रखें।