मिरर मीडिया : झारखंड के देवघर स्थित त्रिकुट पर्वत पर रोपवे हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और हादसा हो गया। एक युवक रोपवे ट्राली से हेलीकॉप्टर पर चढ़ते वक्त 1500 फीट नीचे खाई में गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
देखें वीडियो….
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को ट्रॉली से रस्सी के सहारे हेलिकॉप्टर के अंदर खींचने की कोशिश हो रही थी। लेकिन हेलिकॉप्टर के करीब पहुंचकर युवक का हाथ छूट गया और वह नीचे खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। अब कल सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। 3 टॉलियों में अब भी एक दर्जन लोग फंसे हुए हैं।
गौरतलब है कि त्रिकुट पहाड़ पर पिछले 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 32 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। कुल 48 लोग हवा में लटक रहे 8 ट्रॉलियों में फंसे हुए थे। इन्हें सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित निकाला जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवान शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ-साथ ट्रॉलियों में फंसे लोगों को ड्रोन के माध्यन से खाना और पानी पहुंचाया जा रहा है। रेस्क्यू कर बाहर निकाले जा रहे लोगों को देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।