डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के जनजातीय टोलों में शिविर का आयोजन कर अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। अभियान के तहत पहचान व बुनियादी दस्तावेज, वित्तीय समावेशन, स्वास्थ्य व पोषण सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को जोड़ा जा रहा है।

शिविर के तहत आज बहरागोड़ा में 2 शिविर ,बोड़ाम में 4, चाकुलिया में 4, धालभूमगढ़ 1, घाटशिला में 7, गोलमुरी सह जुगसलाई में 1, गुड़ाबांदा में 6 तथा मुसाबनी में 1 ग्राम स्तरीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आधार कार्ड के 79 आवेदन, आयुष्मान कार्ड के 62, जाति प्रमाण पत्र के 6, केसीसी के 23, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के 4, पीएम जनधन के 13, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के 6, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 19 समेत कुल 250 आवेदन प्राप्त हुए।

लाभुकों को इन योजनाओं से जोड़ने की पहल
पहचान व बुनियादी दस्तावेज के तहत जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र।
खाद्य व पोषण सुरक्षा के तहत राशन कार्ड व पोषण आहार।
स्वास्थ्य व चिकित्सा योजनाओं के तहत आयुष्मान भारत, ममता वाहन, जननी शिशु सुरक्षा योजना।
वित्तीय समावेशन व आर्थिक सशक्तिकरण के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्टार्ट-अप योजना, मुद्रा योजना व अन्य योजनाएं।
सामाजिक सुरक्षा व कल्याण योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना।