Homeदेश-दुनियादुनियाभर में हिली धरती : भारत समेत पांच देशों में महसूस हुए...

दुनियाभर में हिली धरती : भारत समेत पांच देशों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: विश्व के कई हिस्सों में शनिवार को धरती कांपी। सुबह से लेकर दोपहर तक भारत सहित कुल पांच देशों—पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.0 से लेकर 6.5 तक दर्ज की गई।

जम्मू-कश्मीर में दहशत, लोग घरों से निकले बाहर

शनिवार को भारत के जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों के बाद लोग डर के कारण अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की कोई सूचना नहीं है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान और ताजिकिस्तान भी भूकंप से कांपे

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में धरती हिली, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। यहां भी अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

वहीं, ताजिकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। यह झटका जमीन से 110 किलोमीटर की गहराई में आया, जिससे कंपन ज्यादा देर तक महसूस किया गया।

यह भी देखें :

संकटमोचन के स्वागत में भक्तिमय हुआ कोयलांचल ,सुंदरकांड पाठ के साथ मना हनुमान जन्मोत्सव

टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में तेज झटके

प्रशांत महासागर के द्वीपीय देश टोंगा में शनिवार को 6.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे समुद्री तटवर्ती इलाकों में हलचल बढ़ गई।
वहीं, पपुआ न्यू गिनी में भी 5.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, हालांकि अभी तक किसी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।

वैज्ञानिकों की अपील: अफवाहों से बचें, सतर्क रहें

भूकंप के झटकों को लेकर वैज्ञानिकों ने लोगों से संयम बरतने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सतर्क रहना और आपदा प्रबंधन के निर्देशों का पालन करना ही सबसे बेहतर उपाय है।

Most Popular