गुरुवार सुबह दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में 6.1 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप से लोग खौफ में आ गए और सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े।
भूकंप का केंद्र
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप बुधवार को उत्तर-पश्चिमी वेनेजुएला में आया। इसका केंद्र राजधानी कराकस से लगभग 370 मील (600 किलोमीटर) पश्चिम में मेने ग्रांडे क्षेत्र में था। भूकंप की गहराई 6.2 मील (10 किलोमीटर) दर्ज की गई।
सरकार की प्रतिक्रिया
भूकंप के झटकों के बाद अब तक वेनेजुएला सरकार की ओर से किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
भूकंप का कारण
विशेषज्ञों के अनुसार, पृथ्वी पर 7 प्रमुख टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार गतिशील रहती हैं। कई बार ये प्लेटें फॉल्ट लाइन पर आपस में टकरा जाती हैं। इस टकराव से उत्पन्न ऊर्जा सतह तक पहुंचने पर भूकंप का रूप ले लेती है। यही कारण है कि धरती पर समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते हैं।