काबुल। अफगानिस्तान में शुक्रवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भू-विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था, जिसे उथला भूकंप माना जाता है।
एनसीएस ने अपने आधिकारिक पोस्ट में बताया कि यह भूकंप 19 दिसंबर की रात लगभग 2 बजे आया। भूकंप का केंद्र अधिक गहराई में नहीं होने के कारण आसपास के इलाकों में हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह की जान-माल की क्षति या बुनियादी ढांचे को नुकसान की कोई तत्काल सूचना नहीं मिली है।
गौरतलब है कि इससे पहले 15 दिसंबर को भी इसी क्षेत्र में 22 किलोमीटर की गहराई पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, 4 नवंबर को उत्तरी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी।
इस साल सितंबर महीने में भी जलालाबाद के पास 6.0 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आए लगातार झटकों से देश को भारी नुकसान झेलना पड़ा था। विशेषज्ञों के अनुसार, उथले भूकंप अधिक खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि उनसे उत्पन्न भूकंपीय तरंगें कम दूरी तय कर सतह तक पहुंचती हैं, जिससे जमीन में तेज कंपन होता है और नुकसान की आशंका बढ़ जाती है।

