HomeJharkhand Newsइंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, 5.5 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, 5.5 तीव्रता का भूकंप

मंगलवार सुबह इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप नॉर्थ सुमात्रा में सुबह 3:53 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे था।

हालांकि, इस भूकंप से अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन लोगों में दहशत फैल गई। झटकों के कारण कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सरकार ने देशभर में अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इंडोनेशिया भूकंप प्रभावित क्षेत्र है और यहां इस तरह की हलचलें सामान्य हैं। फिर भी प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular