Earthquake – शुक्रवार की तड़के सुबह हिमाचल प्रदेश का यह क्षेत्र भूकंप के झटको से हिल गया। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शुक्रवार सुबह तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, शुक्रवार सुबह तड़के 3 बजकर 39 मिनट पर कुल्लू जिले में भकूंप के झटके लगे हैं। जिस समय भूकंप आया तो लोग गहरी नींद में सो रहें थे लिहाजा उन्हें भकंप के बारे में पता नहीं चला।
बता दें कि भकूंप का केंद्र भी कुल्लू जिला ही था। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। फिलहाल, किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में आता है। हिमालय की गोद में बसा यह पहाड़ी राज्य सीस्मिक जोन 4 और 5 में आता है। कांगड़ा, चंबा, लाहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र हैं।