HomeJharkhand Newsसिक्किम के कुछ हिस्सों में 3.5 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान...

सिक्किम के कुछ हिस्सों में 3.5 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का नुकसान नहीं : सुबह हरियाणा में लगे ठगे झटके

मंगलवार दोपहर सिक्किम के कुछ हिस्सों में 3.5 तीव्रता के हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों के अनुसार, इस भूकंप से किसी प्रकार के संपत्ति के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र गंगटोक से 16 किलोमीटर पश्चिम में, 5 किलोमीटर की गहराई पर था। गंगटोक में भी इसके झटके महसूस किए गए, परंतु स्थिति सामान्य बनी रही और कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

वही हरियाणा में मंगलवार यानि आज सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके लगे हैं। जानकारी के अनुसार हरियाणा प्रदेश के रोहतक जिले और उसके आसपास के जिलों में यह झटके महसूस किए गए। हरियाणा में आए इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3 तीव्रता रही। भूकंप का केंद्र रोहतक में 7 किमी अंदर था। भूकंप के कारण घरों के पंखे हिलने लगे। भूकंप के कारण लोगों में दहशत मच गई।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular