मिरर मीडिया : रविवार तड़के 3 बजकर 20 मिनट पर अंडमान सागर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप एजेंसी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। 8 अक्टूबर को आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर पर दर्ज की गई।
वहीं इससे पहले शनिवार को पश्चिमी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के दो भूकंप में 320 लोगों की मौत की खबर है वहीं कई लोग घायल बताए गए हैं। जबकि शनिवार को ही नेपाल के बझाँग जिले में भी भूकंप के झटके लगे थें।