Earthquake- कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में प्रशांत महासागर के तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई।यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भारतीय समयानुसार ये भूकंप देर रात महसूस किया गया।
भूकंप आने से ब्रिटिश कोलंबिया के तटीय शहर पोर्ट मैकनील में दहशत फैल गई। भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में 10 किलोमीटर की गहराई में बताया गया। राहत की बात ये है कि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।
हालांकि भूकंप आने के बाद लोग बुरी तरह से डर गए और अपने-अपने घरों से निकलकर खुले स्थान पर आ गए। भूकंप आने के बावजूद भी अमेरिका के नेशनल सुनामी सेंटर ने सुनामी आने के किसी भी तरह के खतर से इनकार किया है।