HomeEarthquakeEarthquake -रविवार की सुबह रूस के पूर्वी तट पर 7.0 तीव्रता वाले...

Earthquake -रविवार की सुबह रूस के पूर्वी तट पर 7.0 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके

रविवार की सुबह रूस के पूर्वी तट पर 7.0 तीव्रता वाले भूकंप Earthquake के जोरदार झटके महसूस किये गए हैं। यह भूकंप इतना तेज था कि इससे रूस के शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया।

खबर के अनुसार रविवार सुबह ज्वालामुखी के पास लिए गए वीडियो में वहां समुद्र तल से 8 किलोमीटर (5 मील) ऊपर तक राख का गुबार उठता दिखा। वहीं इसके बाद ज्वालामुखी से लाल गर्म लावा बहता दिखा।

यह ज्वालामुखी रूस के पूर्वी क्षेत्र कामचटका में लगभग 181,000 की आबादी वाले तटीय शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 280 मील दूर है। वहीं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 55 मील दूर था और इसकी गहराई लगभग 30 मील थी।

इस भूकंप Earthquake के बाद हुए ज्वालामुखी विस्फोट से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन भूकंप के किसी इमारतों को होने वाले संभावित नुकसान की जांच की जा रही है। सोशल फैसिलिटीज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular