मिरर मीडिया : रविवार को उत्तरी चिली में भूकंप का जोरदार झटके महसूस किये गए। भूकंप चिली के समुद्र तट से थोड़ा दूर स्थित कोक्विंबो में आया। इस भूकंप का केंद्र धरती से 44 किलोमीटर की गहराई पर था और रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई।
हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
इधर एक खबर के अनुसार अफगानिस्तान में फैजाबाद से 86 किमी पूर्व में रविवार को एक भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 150 किमी. की गहराई पर था। अफगानिस्तान के भूकंप में भी अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।