हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार तड़के धरती दो बार हिली। पहला झटका 20 अगस्त की रात 3:27 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 और गहराई 20 किलोमीटर रही। इसके करीब एक घंटे बाद चंबा में दूसरी बार भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4 और गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई।
हालांकि दोनों झटकों से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन इनके असर से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है और करीब 140 जल आपूर्ति योजनाएं ठप हो गई हैं, जिससे लोगों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।