काबुल: अफगानिस्तान में शुक्रवार अलसुबह एक बार फिर धरती कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रात करीब 1 बजे 4.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 160 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।
हालांकि, इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। फिर भी, यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस फॉर द को-ओर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स (UNOCHA) ने चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। मौसमी बाढ़, भूस्खलन और भूकंप जैसी घटनाएं यहां अक्सर देखने को मिलती हैं।
NCS ने अफगानिस्तान सरकार को अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विशेषज्ञों के अनुसार, भविष्य में और अधिक भूकंप आने की संभावना बनी हुई है। प्रशासन को आपातकालीन योजनाओं को मजबूत करने और नागरिक सुरक्षा उपायों को लागू करने की सलाह दी गई है।