मिरर मीडिया : हिमाचल प्रदेश में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो जिलों में दो बार भूकंप के झटके लगे हैं। सूबे की राजधानी शिमला के कोटखाई के गोहाच और मंडी जिले के सुंदरनगर के जयदेवी में ये झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार, शिमला के कोटखाई के गोहाच इलाके में बुधवार सुबह 2 बजक 47 मिनट पर भूकंप आया। इस दौरान लोगों के गहरी नींद में होने के चलते यह झटके किसी को महसूस नहीं हुए है। इस दौरान रिक्टर स्कैल पर भूकंप की तीव्रता 2.80 मापी गई। इसी तरह पांच घंटे के बाद मंडी जिले के सुंदरनगर के जयदेवी में सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर भूकंप आया। इस दौरान भूकंप की तीव्रता 2.80 रिक्टर स्कैल रही।