अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में बुधवार सुबह 4:43 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से 75 किलोमीटर गहराई में था।
इस भूकंप के झटके तिब्बत, बांग्लादेश, और भारत के जम्मू-कश्मीर सहित कई हिस्सों में महसूस किए गए। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
UNOCHA ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) ने अफगानिस्तान में बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़, भूस्खलन और भूकंप जैसी आपदाएं देश को बार-बार झकझोर रही हैं, जिससे पहले से ही संघर्ष झेल रही जनता और अधिक प्रभावित हो रही है। UNOCHA का कहना है कि इन आपदाओं से निपटने की क्षमता कमजोर समुदायों में बहुत सीमित है।
विशेषज्ञों की चेतावनी
भूवैज्ञानिकों ने चेताया है कि हिंदू कुश क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से बेहद संवेदनशील है और यहां भविष्य में भी इस तरह के झटके आते रह सकते हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करने की सलाह दी है।
सरकार की निगरानी जारी
NCS और अन्य संबंधित एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से अपडेट्स जुटाए जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर राहत कार्य शुरू किए जा सकते हैं।