काबुल/नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार देर रात भारतीय समयानुसार 00:47:40 बजे यह भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। नेशनल सेंटर ऑफ सेस्मोग्राफी (NCS) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र 36.56°N अक्षांश और 70.99°E देशांतर पर 120 किलोमीटर की गहराई में था।
एनसीएस ने इस भूकंप की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से साझा की। उन्होंने लिखा,
“EQ of M: 4.0, दिनांक: 16/05/2025 00:47:40 IST, अक्षांश: 36.56 N, देशांतर: 70.99 E, गहराई: 120 किमी, स्थान: अफगानिस्तान।”
अब तक किसी प्रकार की जानमाल की हानि की खबर नहीं है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।
विशेषज्ञों के अनुसार, अफगानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की सक्रिय सीमा पर स्थित है, जिससे इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं।
गौरतलब है कि 30 अप्रैल 2025 से अब तक अफगानिस्तान में पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। फिलहाल लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।