मिरर मीडिया : शुक्रवार को ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई थी। वहीं शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भूकंप आने की खबर है। बता दें कि अरुणाचल के तवांग में शनिवार सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई।
हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि, “अरुणाचल प्रदेश के तवांग में आए भूकंप की तीव्रता 3.3 थी। ये भूकंप 22 जुलाई की सुबह 06:56:08 बजे आया. जो 27.44 अक्षांश और 92.51 किमी लंबाई और 5 किमी की गहराई में था।
गौरतलब है कि इससे पहले 22 मई को भी अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप चांगलांग से लगभग 86 किमी दक्षिण पूर्व में सुबह 8.15 बजे मसहूस किया गया था वाहों इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई थी। हालांकि इस भूकंप में किसी के जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।