पड़ोसी देश भूटान में गुरुवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे लगभग 5 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप की घटना गुरुवार सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।