मिरर मीडिया : असम में भूकंप के झटके लगने की खबर है। बता दें कि रविवार तड़के असम के धुबरी में भूकंप के झटके लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार तड़के करीब तीन बजे असम के धुबरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, ये भूकंप सुबह करीब 3.01 बजे 17 किमी की गहराई में आया। इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई।
जब ये भूकंप आया तब लोग गहरी नींद में थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने जमीन में कंपन महसूस किया, लोग आनन-फानन में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और डर की वजह से काफी देर तक घरों के बाहर ही रहे।