एशिया के कई देशों में भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। शनिवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.3 दर्ज की गई, जबकि भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
एशिया के अन्य देशों में भी हिली धरती
चमोली के अलावा अफगानिस्तान, तिब्बत और म्यांमार में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए।
अफगानिस्तान में दो बार भूकंप आया। पहली बार 4.2 और दूसरी बार 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इनकी गहराई क्रमशः 190 किलोमीटर और 125 किलोमीटर रही।
तिब्बत में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
म्यांमार में भी धरती कांपी। यहाँ 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ, जिसकी गहराई 105 किलोमीटर रही।
हरियाणा में भी महसूस किए गए झटके
भूकंप के झटके हरियाणा में भी दर्ज किए गए।
रोहतक में बुधवार-गुरुवार की रात को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया।
झज्जर में गुरुवार दोपहर को 2.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।
अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं
राहत की बात यह है कि भूकंप के इन झटकों से अब तक किसी भी देश से जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि, भूकंप के लगातार झटकों ने लोगों की चिंता जरूर बढ़ा दी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने सतर्क रहने की अपील की है।